जौनपुर, दिसम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददाता। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल चौकियां इकाई की ओर से गुरुवार को बड़ागर चौराहा नई सब्जी मंडी रोड चौकियां में फूड लाइसेंस शिविर तथा व्यापारी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष विवेक सिंह तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक दुबे ने किया। कैम्प में 107 नए फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन और आठ नवीनीकरण के आवेदन आए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने व्यापारियों से अनिवार्य रूप से लाइसेंस बनवाने, साफ-सफाई रखने तथा नियमों का पालन करने की अपील की। जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि व्यापार मण्डल व्यापारी हितों की रक्षा के लिए लगातार ऐसे कैम्प आयोजित करता रहेगा। अध्यक्ष अभिषेक यादव ने व्यापारियों से सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संगठन पदाधिकारी व बड़ी संख्या मे...