गढ़वा, मई 7 -- गढ़वा। सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे गौरव गुप्ता व पूजा गुप्ता अपने माता-पिता ज्ञानप्रकाश गुप्ता व मंजू गुप्ता व पुत्र पार्थ गुप्ता के संग शामिल हुए। गौरव ने संस्था के साप्ताहिक भंडारा में सहयोग किया। मौके पर समाजसेवी गौरव ने कहा कि सहयोग कर उन्हें संतुष्टि हुई। संस्था का यह कार्य काफी सराहनीय है। संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा कि शहर के लोग फूड फॉर हंगर का प्रोजेक्ट को अनवरत जारी रखने में सहयोग दे रहे हैं। यह आगे भी जारी रहेगा। मौके पर सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, यश गुप्ता, पियूष गुप्ता, प्रवीण मधेसिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...