वाराणसी, सितम्बर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कमच्छा स्थित वसंत कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को अनूठा फैशन शो आयोजित किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के तहत 'न्यूट्रीशन ऐंड हेल्दी डाइट थीम पर आयोजित फैशन शो में छात्राओं ने पौष्टिक आहार सामग्रियों से तैयार पोशाकों में रैप वॉक किया। इसका उद्देश्य पौष्टिक आहार का महत्व दर्शाना था। छात्राओं ने नॉनकान्वेंशनल फूड, हेल्दी डाइट प्लान, फाइव फूड ग्रुप्स, प्रोटेक्टिव फूड, हेल्दी ऐंड अनहेल्दी फूड, फ्रूट्स ऐंड वेजिटेबल्स थीम को रचनात्मक एवं आकर्षक तरीके से पेश किया। छात्राओं ने फलों एवं एवं सब्जियां जैसे अनानास, टमाटर, अंगूर, बैगन, लौकी एवं गाजर इत्यादि से बनी गैर परंपरागत पोशाक पहनकर इनमें मौजूद विटामिन्स एवं मिनरल्स की जानकारी दी l प्राचार्य प्रो. रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं की क्रिएटिविटी की ...