नैनीताल, नवम्बर 9 -- नैनीताल संवाददाता। उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर जिला पर्यटन विकास विभाग, कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन)और होटल एसोसिएशन की ओर से डीएसए मैदान में आयोजित दो दिवसीय फूड फेस्टिवल का रविवार को समापन हो गया है। मुख्य अतिथि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत रहे। इस बीच पर्यटकों ने आलू की जलेबी और उड़द की दाल के बड़ों का लुत्फ उठाया। फेस्टिवल में पर्यटकों और लोगों ने पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया। केएमवीएन का मास का चौसा और नैनी रिट्रीट का आलू की जलेबी आकर्षण का केंद्र रहे। साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग की ओर से तैयार गहत के कबाब अनुपम रेस्टोरेंट के मटन का सूप और पहाड़ी शिकार भात को लोगों ने खूब पसंद किया। फेस्टिवल में रागी बर्गर और रागी बर्फी जैसे व्यंजन भी पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय रहे। यहां पालिकाध्य...