प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- - गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत गड़वारा में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले उमेश जायसवाल परिवार के साथ शनिवार रात खाना खाकर सो रहे थे। रविवार सुबह उमेश की पत्नी कमलेश कुमारी, बेटी सुनिधि, भाई राहुल जायसवाल, भाभी आस्था और पांच वर्षीय भतीजी पीहू की तबीयत बिगड़ गई। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां फूड प्वॉयजिनिंग की बात सामने आई। वहीं, गांव में चर्चा रही कि शाम को खाने में दाल और परवल की सब्जी बनी थी। जिसने भी परवल की सब्जी खाई सबकी तबीयत खराब हो गई। घर के अन्य सदस्य स्वस्थ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...