शामली, अगस्त 4 -- गांव रजाकनगर में फूड प्वाइजिंग के चलते एक ही परिवार के आठ लोगों की हालत बिगड गयी। जिनको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आलू की बनी सब्जी और रोटी खाकर सोया था परिवार।सुबह गहरी नींद में रहने ओर उल्टी की शिकायत होने पर 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार की रात्रि में क्षेत्र के गांव रजाकनगर निवासी संजीव पुत्र रांगल के परिवार में आलू की सब्जी और रोटी बनी थी। जिसको परिवार के सभी लोगों ने खाया। लेकिन खाना खाने के बाद परिवार के आठ लोगों को कोई होश नहीं रहा।सुबह पानीपत निवासी रिस्तेदारो द्वारा मोबाइल पर जब सम्पर्क किया तो महिला रेखा द्वारा फोन रिसीव किया और बेहोशी की हालत में बात की। जिसके बाद रिस्तेदार जोनी पानीपत से रजाकनगर पहुंचा और परिजनों की हालत देखकर 108 एंबुलेंस द्वारा रांगल ,संजीव कुमार ,चीनू , त...