पूर्णिया, मार्च 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बनमनखी के विनोवा ग्राम में शादी के भोज के दौरान फूड प्वाईजनिंग से 58 लोग बीमार हो गए। इस सूचना के बाद मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य जांच की और 50 से अधिक लोग स्वस्थ्य हो गए। आठ को बनमनखी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इन सभी की हालत में सुधार जारी है। घटना की जानकारी सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया को मिलते ही मेडिकल टीम गांव भेजी गई। उन्होंने बनमनखी अस्पताल और जिले से रैपिड रिस्पांस टीम के दो सदस्य को उक्त गांव भेजा। टीम में शामिल जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य व इपिडिमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने बताया कि एक शादी समारोह में एक दिन पूर्व मेहंदी रस्म भोज में कई लोग शामिल हुए थे। इसके बाद लोगों को स्वास्थ्य की परेशानी हो रही थी। टीम की ओर से जांच में फूड प्वाईजनिंग स...