मिर्जापुर, जुलाई 5 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रैकरी और राजगढ़ गांव में चौबीस घंटे के अंदर फूड प्वाइजनिंग से दो अलग-अलग परिवार के दस सदस्य बीमार हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। दोनों परिवार के सदस्यों ने खेत में उगे फफूंद को मशरूम समझ कर रात में सब्जी बनाई थी। बरसात का मौसम होने से खेतों में तरह तरह के घास फूंस के साथ ही मशरूम जैसे दिखने वाले फफूंद उग जाते है। जो जहरीले होते हैं। थाना क्षेत्र के रैकरी गांव की 38 वर्षीय दुआसी देवी खेत में उगे जहरीले फफूंद को मशरूम समझ लिया और उसे तोड़कर घर ले आईं। देर शाम उसी मशरूम की सब्जी बनाकर घर के पांच सदस्यों ने खा लिया। सब्जी खाने के कुछ देर बाद ही एक-एक कर परिवार के सभी पांच सदस्यों को उल्टी दस्त और पेट में दर्द शुरु हुआ...