साहिबगंज, दिसम्बर 23 -- राजमहल। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोयला बाजार, मुसहरी टोला गांव में मंगलवार को सुबह फूड प्वाइजनिंग होने से बच्चे समय 10 लोग बीमार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार फातमा बीवी (70), नसीमा बीवी (50), गोलेनुर बीवी(30), चांदनी बीवी (18), अफराज खान ( 3), लोकमान खान (30), इरफान ( 2), खोतेजा बीवी ( 60), सत्तार खान(18), जियाउल खान (9) सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। सब सुबह नाश्ता में रोटी, चाय, सब्जी खाया था। अचानक कुछ देर के बाद सभी को उल्टी और दस्त होने लगी। हालत बिगड़ देख परिजन के अन्य सदस्यों के द्वारा सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों की देखरेख में सभी का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...