मिर्जापुर, मई 1 -- राजगढ़। राजगढ़ थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में एक ही परिवार से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए पांच लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया।जहा इलाज चल रहा है। थाना क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेश,40 वर्षीय मंजू देवी,24 वर्षीय कुमारी देवी,22 वर्षीय संध्या और 15 वर्षीय सुमन बुधवार की रात भोजन करने के बाद सोए गए ।अचानक पेट मे दर्द के साथ उल्टी दस्त होने लगी। हालत बिगड़ने पर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। डॉ. महेंद्र चौधरी ने बताया कि इन दिनों गर्मी तेज पड़ रही है।फूड प्वाइजनिंग से बचने के लिए ताजा व गरम भोजन करे।साफ पानी पिये,बाहर धूप में निकलने से बचें, साफ सफाई बनाये रखे। फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए पांच लोगों को भर्ती कर इलाज किया का रहा है। सभी की हालत में सुधा...