मधेपुरा, नवम्बर 13 -- मधेपुरा, हिटी। ठंड की अनेदखी और दूषित खान- पान के कारण लोग उल्टी- दस्त की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों और निजी नर्सिंग होम में उल्टी- दस्त से पीड़ित मरीज पहुंचने लगे हैं। सदर अस्पताल में उल्टी- दस्त से पीड़ित आधा दर्जन से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचे। निजी नर्सिंग होम में भी उल्टी- दस्त से पीड़ित कई मरीजों का इलाज किया गया। सदर प्रखंड के सुखासन चकला वार्ड दो निवासी रौशन कुमार को बुधवार को सुबह से ही पेट दर्द के साथ साथ उल्टी- दस्त शुरू हुआ। परिजनों ने अपने स्तर से उसका इलाज किया। हालत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने उसे आनन - फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। तूरकाही वार्ड नौ निवासी निर्मला देवी, सुखासन चकला वार्ड दो निवासी अमेरिका देवी, विक्रम शर्मा, बूढ़ावे वार्ड 13 निवासी गुलकी देवी को भी उल्टी- दस्त ...