मैनपुरी, नवम्बर 23 -- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। सफर के दौरान फूड प्लाजा या अन्य किसी स्थान पर वाहन को खड़ा कर रहे हैं तो वाहन के पास एक व्यक्ति जरूर छोड़ दें या वाहन में रखे कीमती सामान को अपने साथ ले जाएं अन्यथा वाहन का शीशा तोड़कर वाहन के अंदर रखा कीमती सामान चोरी हो सकता है। ऐसा ही एक मामला कुर्रा थाना क्षेत्र में स्थित फूड प्लाजा पर हुआ। जहां फूड प्लाजा पर खड़ी कार का शीशा तोड़कर सोने के आभूषण चोरी कर लिए गए। घटना का पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया। जम्मू और कश्मीर के जनपद साम्बा के गांव कौर सैलारियन निवासी कुमार सानू पुत्र भजन सिंह ने कुर्रा पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपनी पत्नी और मां के साथ मारूति कार से जम्मू से जबलपुर जा रहा था। 22 नवंबर को रात 9:30 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टो...