महाराजगंज, सितम्बर 9 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के गांधी चौक की सिंचाई विभाग नाहर पुलिया पर नगर पालिका द्वारा बनाए गए फूड प्लाजा की जगह को अब दो विभागों ने अपना अपना दावा जमाया है। पिछले महीने सिंचाई विभाग ने नहर पुलिया पर बने फूड प्लाजा को अपना बताते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने की नोटिस नगर पालिका को भेजा था। सिंचाई विभाग का जवाब देते हुए नगर पालिका ने अब उस नहर पुलिया को अपना बताया है और जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद निर्माण कराए जाने का जिक्र किया है। जिसके बाद सिंचाई विभाग अब बैक फुट पर होता हुआ दिखाई पड़ रहा है। गांधी चौक नहर पुलिया पर बने फूड प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर आधा दर्जन से अधिक नगर पालिका के सभासदों ने पिछले महीने मंडलायुक्त से मिलकर एक पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग किया था। जिसके बाद से ही मामला थमता नजर नहीं आ र...