अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के तहत लाल डिग्गी पर शहरवासियों को जल्द फूड प्लाजा की सौगात मिलेगी। आधुनिक रूप से फूड प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। स्वाद के शौकीनों व आउटिंग का बेहतर विकल्प स्मार्ट सिटी ने शहरवासियों को दिया है। 97 लाख की लागत से बनाए गए फूड प्लाजा का सीएम लोकार्पण कर चुके हैं। लाल डिग्गी स्मार्ट रोड के किनारे डाक विभाग को जाने वाले पुराने मार्ग पर फूड प्लाजा का निर्माण कराया गया है। स्मार्ट सिटी ने निर्माण पर 97 लाख रुपये खर्च किए हैं। यहां पर आने वालों को लजीज व्यंजन व फास्ट फूड का आनंद मिलेगा। 18 दुकानों को विकसित किया गया है। टेंडर कर दिया गया है जल्द ही इसकी फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। 15 अगस्त या फिर उसके बाद विधिवत इसका शुभारंभ होगा। छुट्टियों में लोग यहां आकर लुत्फ उठा सकेंगे। विभिन्न प्रकार...