फरीदाबाद, अक्टूबर 24 -- फरीदाबाद। एमएसएमई एवं लक्ष्य ग्रामीण विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को फूड प्रोडक्ट्स एंड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण पर एनआईटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अधिकारी अनिल दलाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में अनिल दलाल ने केवीआईबी की विभिन्न योजनाओं और सरकारी सहायता कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए निरंतर प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में लघु उद्योगों की अपार संभावनाओं को लेकर प्रतिभागियों को उद्यमिता अपनाने के लिए प्रेरित किया। लक्ष्य ग्रामीण विकास संस्था की महासचिव गीता सिंह ने कहा कि संस्था का उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक ...