हाजीपुर, जुलाई 6 -- पातेपुर । संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के बाजिपुर अहरा गांव में हरी घास चरने के दौरान आधा दर्जन भैंस बेहोश हो गई। जिसमें एक भैंस की इलाज के क्रम में मौत हो गई। वह 15 दिन बाद दूध देने लगती। इससे किसान को आर्थिक क्षति पहुंची है। मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम के सहयोग से 05 भैंसों की जान बचाई गई। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर नरसंडा पंचायत के वार्ड नंबर 07 में पशुपालक राम श्रेष्ठ साहनी पिता स्व. मोहित साहनी के आधा दर्जन मवेशी बेहोश हो गई। जिसमें एक गर्भवती भैंस की चंद मिनटों में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे सरकारी चिकित्सक डॉक्टर राम बाबू राय ग्रामीण डॉक्टर सियावर राय सुमित कुमार के सहयोग से तीन पारी और दो बच्चें को जान बचाई गई। इस सबंध में बेहोशी का कारण फूड पॉयजन बताया जा रहा है। शनिवार को हरे जनेरा...