बस्ती, सितम्बर 26 -- बस्ती। गौर क्षेत्र के गोनहा गांव में फेरीवाले से लेकर मसालेदार उबला मटर खाकर बीमार हुए 17 बच्चों में से 16 बच्चों का अभी भी कैली हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर कैली से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। लक्ष्य (11) और अंकुश (8) पुत्र परमानंद की हालत में सुधार होने पर बुधवार को गोरखपुर से छुट्टी दे दी गई। बुधवार रात 11 बजे जब परिजन बच्चों को लेकर घर पहुंचे तो फिर बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, उन्हें एंबुलेंस से कैली में गुरुवार को दोबारा भरती करना पड़ा। कार्तिक (6) उत्कर्ष (7) आर्यन(13) अभी (10) अथर्व (8) प्रिया (11) अनमोल (8) हिमांशु (13) प्रियांशु (10 ) अश्विनी (9) अनुराग (15 ) अंश पाल (10) सूरज (13) अमर (14) का इलाज चल रहा है। गांव में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में सोमवार रात करीब नौ ...