गोरखपुर, फरवरी 23 -- गोरखपुर, हिटी। इंदिरा बाल विहार में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित फूड पार्क में टेरेस डाइनिंग की सुविधा भी मिलेगी। जहां लोग खुली हवा में खाने का मज़ा ले सकेंगे। प्राधिकरण बोर्ड में इंदिरा बाल विहार के कायाकल्प के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के उपरांत प्राधिकरण रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी करने की तैयारियों में जुट गया है। इंदिरा बाल विहार के फूड पार्क में वर्तमान में बने कियोस्क को तोड़ कर प्राधिकरण भूतल के साथ एक तल का कामर्शियल काम्प्लेक्स विकसित करेगा। यहां भूतल और प्रथम तल पर दुकानें व कियोस्क बनाने के साथ ही टेरेस डाइनिंग की सुविधा भी दी जाएगी। लोग टैरिस पर बैठकर जायके का लुत्फ उठा सकेंगे। ये सभी फूडपार्क लाइसेंस माडल पर विकसित करेगा। इस माडल के तहत फूड पार्क के भीतर की सभी दुकानें तोड़कर नए सिरे से...