हल्द्वानी, जनवरी 11 -- हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर का एसएसपी ने लिया संज्ञान शहर में डिलीवरी का काम करने वालों का डेटा भी करेगी एकत्र फॉओलप हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में डिलीवरी ब्वॉय की ओर से भोजन के साथ शराब की डिलीवरी करने के मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया है। मामले में पुलिस फूड डिलीवरी कंपनियों को नोटिस भेजेगी। इसके साथ ही शहर के डिलीवरी ब्वॉय का डाटा भी एकत्र करेगी। इसके लिए पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने 10 जनवरी के अंक में 'हल्द्वानी में डिलीवरी ब्वॉय खाने के साथ पहुंचा रहे शराब' शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसमें यह खुलासा किया गया था कि ऑनलाइन फूड सर्विस ऐप की आड़ में शराब की भी ‌अवैध होम डिलीवरी हो रही है। ऐप पर ऑर्डर लाने वाले डिलीवरी ब्वॉय धड़ल्ले से शराब, सिगरेट और गुट...