बरेली, जनवरी 30 -- पीलीभीत बाईपास से सटी जमीन पर संचालित हो रहे फूड ट्रक को हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला को दिया। प्रदर्शनकारियों को आरोप है कि पीलीभीत बाईपास से करीब 15 मीटर दूर दो बारात घरों के बीच खाली जमीन फूड ट्रक खड़ा किया गया था। फूड ट्रक को अमित कुमार ने तैयार कराया था। 24 दिसंबर को नगर निगम की टीम ने अमित कुमार के साथ बदसलूकी की। दलित अमित कुमार के फूड ट्रक को तहस नहस कर दिया। आरोप है कि टीम ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने जांच कराकर दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर अच्छन अंसारी, सैम मैसी, विकास बाबू, प्र...