नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- दुनिया तेजी से इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस व्हीकल्स की ओर बढ़ रही है। अब टोयोटा ने अपनी e-Palette BEV को जापान में बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 2.9 करोड़ येन (लगभग 1.74 करोड़) है। इसे पहली बार 2018 CES शो में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था और अब यह हकीकत बनकर लोगों तक पहुंच रहा है। यह भी पढ़ें- टोयोटा की इस 7-सीटर कार पर टूट पड़े लोग, सभी मॉडलों को पीछे छोड़ फिर बनी नंबर-1पावर और रेंज टोयोटा e-Palette में 72.82 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसमें WLTC मानक पर इसकी रेंज 250 किमी. की है। इसमें लगा AC सिंक्रोनस मोटर 150 kW (204 PS) की पावर और 266 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। #Toyota Lanza la nueva generación del sistema de movilidad e-PaletteDiseñado para el transporte, pero tambien para...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.