देवघर, फरवरी 20 -- देवघर । फूड टेस्टिंग अनुश्रवण टीम ने मोहनपुर प्रखंड के चार विद्यालयों का गुरुवार को दौरा किया और प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। दो सदस्यीय टीम ने प्राथमिक विद्यालय आगेय, प्राथमिक विद्यालय सिंगारडीह, मध्य विद्यालय रुपायडीह और मध्य विद्यालय लीलावरन विद्यालयों में जाकर बच्चों से भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि मीनू के अनुसार बच्चों को सही और पोषणयुक्त भोजन मिल रहा है या नहीं। टीम ने सबसे पहले विद्यालयों में बच्चों से सीधे बात की और उनकी राय ली। इसके बाद, टीम ने विद्यालय के किचन में काम करने वाली सहायिका से जानकारी ली। सहायिका को निर्देश दिया गया कि खाना बनाने के दौरान वह उचित ड्रेस में रहे और स्वच्छता का ध्यान रखें। फू...