गढ़वा, दिसम्बर 25 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीपीएम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को फूड गैलरी और विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीपीओ रविंद्र कुमार मेहता, स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार मेहता, सूरज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडल व फूड स्टॉल का अवलोकन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों की मानसिक रचनात्मकता वैज्ञानिक सोच और आत्मविश्वास की ओर अग्रेत्तर बढ़ेंगे ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के संचालक अरविंद कुमार मेहता के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्त...