देवघर, अप्रैल 9 -- देवघर,प्रतिनिधि। फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (एफसीआई) देवघर परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव हॉस्पिटालिटी चैंपियंस चैलेंज का आयोजन उत्साह के साथ शुरू हुआ। मौके पर मुख्य अतिथियों द्वारा खेल के स्प्रीट में दोनों ने देवघर से एफसीआई की दूरी साइकिल से तय की। खेल उत्सव का औपचारिक उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य डॉ. नृपेंद्र सिंह लिंगवाल,मुख्य अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक व विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने संयुक्त रुप से किया। पहले दिन की प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, रस्सा खींच, बैडमिंटन, कैरम और वॉलीबॉल शामिल था। इन खेलों में छात्रों और प्रशिक्षुओं ने अपनी शारीरिक क्षमता और रणनीतिक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। इसी बीच एक विशेष रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयो...