देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर,प्रतिनिधि। कुमैठा स्थित फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नए बैच के छात्रों का स्वागत करने के लिए शनिवार को फ्रेशर्स डे का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों में उत्साह भरा गया और संस्थान की खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की पहल को भी रेखांकित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अपर समाहर्ता हीरा कुमार, एसडीओ देवघर रवि कुमार, डीएचओ यश राज, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट एवं संस्थान के प्राचार्य डॉ. नृपेंद्र सिंह लिंगवाल द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर की गई। डॉ. लिंगवाल ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि डीएमएफटी स्कीम के तहत जिले के खनन प्रभावित क्षेत...