अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़। फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट अलीगढ़ द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान 2025-26 के अंतर्गत समृच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने अभिनय के माध्यम से स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण का प्रेरक संदेश प्रस्तुत किया। इसी श्रृंखला में पर्यटन हितधारक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होटल रामाडा अलीगढ़ में किया गया। प्रधानाचार्य (प्रभारी) कुंतल कुशवाहा ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी पहल नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में अग्रणी हैं इस प्रकार के आयोजन न केवल समृच्छता और पर्यटन के महत्व को रेखांकित करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्ख और जागरूकता की भावना भी विकसित करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...