लखीमपुरखीरी, मई 14 -- लखीमपुर। जीएसटी में पंजीकृत जिले की करीब 2700 फर्म फूड का कारोबार करती हैं। इन फर्मों के पास खाद्य सुरक्षा विभाग में पंजीकरण या लाइसेंस है या नहीं इसका सत्यापन शुरू किया गया है। शासन ने इन फर्मों की सूची विभाग को भेजकर सत्यापन का निर्देश दिया है। सत्यापन में अगर इनके पास लाइसेंस नहीं मिला तो लाइसेंस के लिए आवेदन कराया जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यापन में लगे हैं। फूड का कारोबार करने वाली फर्म जो जीएसटी में पंजीकृत हैं उनकी सूची जिला वार तैयार करके जिलों को सत्यापन के लिए भेजी गई है। खीरी जिले में करीब 2700 फर्म जो फूड का कारोबार कर रही हैं उनकी सूची शासन आई है। इनमें सबसे ज्यादा फर्म लखीमपुर शहर की हैं। इनका सत्यापन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को दिया गया है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शा...