बागपत, जून 26 -- गुवाहाटी की एक फूड कंपनी ने अपनी खेकड़ा शाखा में तैनात एक कर्मचारी पर 4.17 लाख रुपये गबन कर फरार होने का मामला दर्ज कराया है। कंपनी ने फरार आरोपी को तलाश कर कार्रवाई करने की मांग की है। असम के गुवाहाटी की एक फूड कंपनी के अधिकारी हीरन कलीता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी की खेकड़ा शाखा में तैनात राजस्थान के कर्मचारी को कंपनी एकाउंटेंट ने चार लाख 17 हजार बैंक में जमा करने को दिए थे। लेकिन उक्त कर्मचारी पूरी रकम लेकर फरार हो गया। उसके बाद से कंपनी से कोई संपर्क नहीं किया। आरोपी को कई बार रिमाइंडर भेजे गए, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और न ही रकम वापस की। कंपनी की शिकायत पर खेकड़ा कोतवाली में शिकायत दर्ज कर ली गई। कोतवाल कैलाश चंद ने बताया कि कंपनी ने आरोपी से रकम की रिकवरी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है...