कुशीनगर, मई 29 -- कुशीनगर। अब अगर किसी ग्राहक को खाद्य सामग्री में गड़बड़ी या मिलावट की आशंका है, तो वह सीधे फूड सेफ्टी कलेक्ट ऐप के माध्यम से विभाग को सूचना दे सकेगा। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने उपभोक्ताओं की सुविधा और जागरूकता के लिए यह पहल शुरू की है। विभाग द्वारा इस फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप के पोस्ट जिले के सभी खाद्य सामाग्री बेचने वाले दुकानों में चस्पा करने का कार्य शुरु कर दिया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा जारी पोस्टरों में ऐप से जुड़ी सभी जानकारी दी गई है। ग्राहक को शिकायत दर्ज करते समय अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और संबंधित दुकान का नाम ऐप पर भरना होगा। इसके अतिरिक्त, ग्राहक संतुष्टि फीडबैक के लिए ऐप में टोल फ्री नंबर और बारकोड स्कैन की सुविधा भी दी गई है। इस ऐप के माध्यम से ग्राहक खाद्य सामग्री में गड़बड़ी की जानकारी सीधे विभाग को...