मथुरा, नवम्बर 6 -- फूड कंपनी को कनेक्शन देने के मामले में जांच रिपोर्ट दक्षिणांचल मुख्यालय भेज दी गई है। रिपोर्ट में अपना पक्ष विभागीय अधिकारियों ने दिया है। जानकारी के अनुसार पूर्व में भरतपुर रोड स्थित एक निजी फूड कंपनी का कनेक्शन होना था, जिसके लिए लाइन पूर्ण जमा योजना में जचौंदा 132केवी बिजलीघर से बननी थी। लाखों रुपये का स्टीमेट बनता। विभागीय मिलीभगत से इस लाइन को 132 केवी के बिजलीघर से न बनवाकर बीच में स्थित 33 केवी लाइन से जुड़वा दिया गया। लाइन को जुड़वाने के बाद संबंधित कंपनी तक 33 केवी लाइन भी बनवा दी और कनेक्शन भी जारी कर दिया। इसमें आर्थिक लाभ के लिए विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी बताई जा रही है। दौलत शर्मा नामक व्यक्ति ने इसकी शिकायत लखनऊ एवं दक्षिणांचल मुख्यालय की। एमडी ने जांच के आदेश दिए। मथुरा जोन के मुख्य अभियंता राजीव गर्...