आगरा, अगस्त 28 -- एत्मादुद्दौला क्षेत्र में एक युवक मिष्ठान की दुकान पर पहुंच कर खुद को फूड इंस्पेक्टर बताने लगा। मिठाई में खामी निकाल कर पैसे की मांग की। न देने पर दुकान सील करने की धमकी देने लगा। खाद्य विभाग से जानकारी करने पर आरोपित का भेद खुल गया। मिठाई व्यापारी धर्मवीर ने आरोपित देवेंद्र निवासी श्याम नगर टेड़ी बगिया पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। मिठाई व्यापारी ने बताया कि उनकी एत्मादुद्दौला क्षेत्र में ठाकुर जी मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान है। 19 अगस्त को उनकी दुकान पर एक युवक आया। खुद को फूड इंस्पेक्टर बताने लगा। दुकान से मिठाई उठाकर खामियां निकालने लगा। पांच हजार रुपये की मांग करने लगा। उन्हें उस पर शक हुआ। खाद्य अधिकारियों से फोटो भेज आरोपित के बारे में जानकारी की। पता चला कि उनके यहां ऐसा कोई नहीं...