मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- फोटो: - कलमबाग रोड और लेनिन चौक के प्रतिष्ठानों का किया जांच - लाइसेंस फेल और किचन में गंदगी मिलने पर की गई कार्रवाई - खाद्य पदार्थों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। त्योहार के मद्देनजर प्रशासन ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्ती की है। मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिला खाद्य संरक्षा पदाधिकारी सुदामा चौधरी के नेतृत्व में कलमबाग रोड और लेनिन चौक के प्रमुख प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया। दरअसल घटिया मिठाई, पनीर, मसाला एवं मिलावटी खाद्य तेलों की बिक्री बढ़ जाती है। इसलिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। एक बासा का लाइसेंस फेल होने और किचन में गंदगी को देखते हुए लाइसेंस बनने तक बासा को बंद करा दिया गया। सुदामा चौधरी ने बताया कि लेनिन चौक स्थित राधे...