कन्नौज, अगस्त 5 -- तिर्वा, संवाददाता। बारिश के मौसम के चलते आए दिन फूड पॉइजनिंग के मरीज अस्पतालों में भर्ती होते रहते हैं। जिसके चलते उमर्दा कस्बे में खाद्य विभाग की टीम ने कई मिठाई, फल व किराना स्टोर के दुकानदारों के सैंपल भेज कर जांच कराने के लिए भेज दिया है। सैंपल में गड़बड़ी आने पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को उमर्दा कस्बे में फूड इंस्पेक्टर राजू किराना स्टोर पर पहुंचे जहां उन्होंने खुला कड़वा तेल व अन्य के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। वहीं फल विक्रेताओं को कटे-फटे फल न बेचने ही हिदायत दी। फिंगर फास्ट फूड के दुकानों पर पहुंचकर क्रतिम रंगों का प्रयोग न करने के लिए सख्त हिदायत दी। वहीं कई मिठाईं विक्रेताओं के यहां पहुंचकर उनके यहां से मिठाइयां के सैंपल भर कर जांच के लिए भेज दिया है। फूड इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव ने ब...