अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ में बीबीए के छात्र-छात्राओं द्वारा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर जीएस मोदी, परीक्षा नियंत्रक राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय डॉ धीरेंद्र कुमार एवं वित्त नियंत्रक सुदर्शन द्वारा फीता काटकर किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर पंकज कुमार वार्ष्णेय, सहायक निदेशकों प्रोफेसर महेश चंद्र वार्ष्णेय एवं प्रोफेसर अनिल कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रबंध समिति के सदस्य डॉ कौशल किशोर एवं अंजुम गुप्ता द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। ट्रेड फेस्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यापार, उद्यमिता, विपणन कौशल तथा व्यवहारिक ज्ञान से अवगत कराना था। ट्रेड फेस्ट में बीबीए एवं बीबीए (लॉजिस्टिक्स) के ...