अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सोशल मीडिया जितना नुकसानदायक हो सकता है, उतना ही मददगार भी है। इसका अंदाजा कांवड़िए के साथ हुई घटना से लगाया जा सकता है। अलीगढ़ से हरिद्वार कांवड़ लेने गए युवक की कांवड़ बुलंदशहर में चोरी हो गई। इसके बाद उसने रोते हुए अपनी व्यथा सोशल मीडिया पर साझा की। इसी के बाद तुरंत पुलिस एक्टिव हुई और मुख्यालय के निर्देश के बाद युवक को हरिद्वार से नई कांवड़ लाकर दी। मामले के मुताबिक अलीगढ़ के मानिक चौक निवासी जतिन सैनी 15 जुलाई को कांवड़ लेने हरिद्वार गया। वहां से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा शुरु की। एक सप्ताह पूर्व वह बुलंदशहर खुर्जा में आया। खुर्जा के तालिबपुर में एक दुकान के आगे कांवड़ियों के लिए खाट बिछी हुईं थी। जतिन ने रात दस बजे करीब अपनी कांवड़ वहां पर रख कर विश्राम किया। लेटते ही उसकी आंख लग गई। रात...