नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Bihar Election: भागलपुर के गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने जनता दल यूनाइटेड से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। नॉमिनेशन सभा में गोपाल मंडल फूट-फूटकर रोने लगे। रोते रोते उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कह दी। चार बार के विधायक गोपाल मंडल का पत्ता साफ कर दिया गया है। पूर्व सांसद बुलो मंडल को जदयू ने एनडीए प्रत्याशी के रूप में गोपालपुर से उतारा है। टिकट कटने की आशंका के बीच गोपाल मंडल पटना में सड़क पर धरने पर बैठ गए लेकिन बात नहीं बनी। शनिवार को गोपाल मंडल ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनसे समर्थक जुटे। पर्चा भरने के बाद जनसभा में भाग लिया। इस दौरान गोपाल मंडल बोलते-बोलते रोने लगे। यह दे...