हाथरस, नवम्बर 23 -- हाथरस। बिना बारिश शहर के कई इलाकों में व्याप्त गंदगी और जलभराव की समस्या को लेकर अब लोगों का गुस्सा फूटता नजर आ रहा है। रविवार की सुबह जलभराव और गंदगी की समस्या को लेकर शहर की घनी आबादी वाले घंटाघर स्थित गली भुर्जियान के लोग सड़क पर उतार आए। गुस्साए लोगों ने नगर पालिका परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष और क्षेत्रीय सभासद का पुतला फूंका। शहर के घंटाघर स्थित गली भुर्जियान में कई महीनों से गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। दुकानों और घरों के बाहर गंदगी और जलभराव होने की वजह से लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया है। गंदगी की वजह से इलाके में मच्छर पनप रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय लोगों ...