बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- फूटपाथी दुकानदारों ने बैठक कर टैक्स वसूली का किया विरोध रहुई बाजार के लोगों से टैक्स वसूली की नगर निकाय बना रहा योजना फोटो : रहुई मीटिंग : रहुई बाजार में रविवार को बैठक में शामिल फूटपाथी दूकानदार व अन्य। रहुई, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में रविवार को फूटपाथी दुकानदारों ने बैठक कर नगर पंचायत द्वारा टैक्स वसूलने की योजना का विरोध किया। कहा कि बाजार में सुरक्षा, पानी व शौचालय की सुविधा नहीं है। फिर भी नगर पंचायत द्वारा गरीब फूटपाथी दूकानदारों से टैक्स वसूली की योजना बनायी है। भाकपा-माले के रहुई प्रखंड के सचिव शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि दर्जनों गरीब परिवार तपती धूप व भीषण शीतलहरी के साथ बारिश में भी सब्जी व टोकरी में लेकर फल सड़क किनारे बेचते हैं। ताकि, बाल-बच्चों के लिए कम से कम दो वक्त की रोटी का जुगाड़ हो सके। लेकिन,...