औरैया, अक्टूबर 28 -- मंगलवार तड़के रिमझिम फुहारों के बीच उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर चार दिवसीय छठ महापर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। औद्योगिक नगर दिबियापुर के गेल गांव, एनटीपीसी परिसर और निचली गंग नहर के घाटों पर व्रती महिलाओं ने घुटनों तक पानी में खड़े होकर भगवान भास्कर और छठी मइया की पूजा-अर्चना की। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था अडिग रही, और भक्ति गीतों से वातावरण गूंज उठा। छठ के अंतिम दिन तड़के से ही श्रद्धालु स्नान-ध्यान कर सजधज कर पूजा स्थलों की ओर निकल पड़े। फुहारों के बीच भी श्रद्धा की लौ अडिग रही। जैसे ही पूर्व दिशा में भगवान भास्कर की लालिमा दिखाई दी, व्रती महिलाओं ने परिवार के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया और छठी मइया के पारंपरिक गीत गाते हुए व्रत का समापन किया। इस दौरान घाटों पर कांच ही बांस के...