नई दिल्ली, मई 13 -- मिसाइल से लेकर फाइटर जेट तक बनाने वाली चीन की डिफेंस कंपनियों के शेयर मंगलवार को धड़ाम हो गए हैं। भारत-पाकिस्तान के सीजफायर के बाद चीन की डिफेंस कंपनियों के शेयर फुस्स हो गए हैं। हैंगसेंग चाइना ए एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडेक्स मंगलवार को करीब 3% लुढ़ककर 4,269.62 पर बंद हुआ। वहीं, चाइनीज डिफेंस स्टॉक्स में 9% तक की गिरावट आई है। पिछले हफ्ते 2 दिन में ही 35% से ज्यादा चढ़ने वाले एवीआईसी चेंगदू एयरक्राफ्ट के शेयर मंगलवार को 9.2 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। PL-15 मिसाइल्स बनाने वाली चाइनीज कंपनी झूझोउ होंगडा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के शेयर 6 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। वहीं, मिलिट्री और सिविलियन वेसेल्स बनाने वाली कंपनी चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन के शेयर 4% से अधिक लुढ़क गए हैं। इसके अलावा, चाइनीज डिफेंस स्टॉक सन क्रिएट इले...