बीजिंग, मई 15 -- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष में जहां पश्चिमी पड़ोसी यानी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है, वहीं दूसरे पूर्वी पड़ोसी यानी चीन की भी पोल पट्टी खुल गई है। चीन ने जो छोटी मिसाइलें पाकिस्तान को दी थीं, वो सारी की सारीं फुस्स हो गईं। दूसरी तरफ, चीन अमेरिकी टैरिफ से परेशान है। उच्च टैरिफ की वजह से चीनी खिलौनों की मांग अमेरिका में ठप पड़ गई है। इस कारण खिलौने बनाने वाली कई चीनी कंपनियों पर ताला जड़ गया है, जबकि कई कंपनियों ने छंटनी की है तो कुछ ने पैसे की तंगी की वजह से अपने कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। इसके खिलाफ चीन में अब भारी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो चुका है। हाल के सप्ताहों में चीन में कारखानों के बंद होने के विरोध में प्रदर्शनों की लहर सी देखी गई है। लाखों लोगों को रोजगार देने वाला ची...