गाज़ियाबाद, अगस्त 7 -- गाजियाबाद। बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी के पिता ने दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आरोपी और उसके तीन परिजनों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। बरामद होने पर पीड़िता ने आरोपी द्वारा दुष्कर्म करने के बारे में बताया। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने 31 जुलाई को क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 27 जुलाई की शाम करीब सात बजे बिना बताए घर से चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न लगने पर उन्होंने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए 29 जुलाई को कमला टाकीज पुलिस चौकी पर प्रार्थना-पत्र दिया। उन्हें शक था कि बहरामपुर में रहने वाला दूसरे समुदाय का जावेद उर्फ इजाज उर...