बोकारो, नवम्बर 21 -- फुसरो, प्रतिनिधि। बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो के रानीबाग में बुधवार की रात हार्डवेयर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। ताला तोड़ कर लगभग सत्तर हजार रुपए लागत की बैटरी व केबल सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई। चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें चोरों की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं। मालूम हो कि थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। पूर्व में लोग सड़क पर भी उतर चुके हैं। परंतु पुलिस को चोरों के खिलाफ उतनी सफलता नहीं मिल पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...