बोकारो, जुलाई 27 -- बेरमो, सिद्धार्थ नारायण पोद्दार। फुसरो-जैनामोड़ रोड एक मात्र ऐसा महत्वपूर्ण पथ है जो पिछले लगभग 63 वर्षों से बेरमो कोयलांचल को जैनामोड़ होकर बोकारो, धनबाद, रामगढ़, रांची और पश्चिम बंगाल होते हुए पुरूलिया व जमशेदपुर से जोड़े हुए है तो दूसरे छोर पर इन स्थानों को हजारीबाग और डुमरी जीटी रोड से जोड़े रखा है। इसे जोड़ने में दामोदर नदी पर फुसरो शहर और पिछरी गांव के बीच बना हिन्दुस्तान पुल की वर्तमान स्थिति के कारण आज आवागमन दुर्गम बन गया है। 65 वर्षों पुराना यह पुल अब मानो कुछ कहता है : पिछले 2-3 वर्षों में पुल के दोनों ओर सौंदर्यीकरण के नाम पर लाइट लगाया गया है किन्तु पुल पर से पैदल यात्रियों के लिए बना फुटपाथ मानो जानलेवा हो चुका है जिस पर मिट्टी और घास उग आए हैं। बिजली की तार की पाइप और पत्थर रखकर मानो इसे चलने लायक तक नही...