बोकारो, नवम्बर 4 -- फुसरो, प्रतिनिधि।इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल परीक्षा सितम्बर 2025 का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। फुसरो के जवाहर नगर में रहने वाली श्रुति सोनी ने परीक्षा पास कर बेरमो का नाम रोशन किया। श्रुति के पिता कृष्णा प्रसाद व्यवसाई हैं जबकि मां पुष्पा सोनी गृहिणी हैं। श्रुति ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई की, परीक्षा नजदीक आने पर 10 से 11 घंटे रोजाना पढ़ाई की। श्रुति का कहना है कि सेल्फ स्टडी के लिए जो भी समय मिले, उसका सही उपयोग करना चाहिए। कहा कि बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए। श्रुमि ने 10वीं भरत सिंह पब्लिक स्कूल फुसरो, 12वीं डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी, स्नातक वाणिज्य वूमेन्स कॉलेज रांची और एम कम इग्नू से पास की थी। श्रुति की भाभी रि...