बोकारो, मई 18 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। फुसरो-चन्द्रपुरा एवं तांतरी-भंडारीदह अतिव्यस्त सड़क मार्ग इन दिनों डेंजर जोन बन गई है। विगत दो वर्ष के दौरान इन दोनों सड़क पर लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बन गया है। अभी तक जितने भी हादसे विगत दो वर्ष के दौरान घटी, उन सभी घटना में तेज रफ्तार एवं शराब का सेवन कर वाहन चलाने की वजह भी रही है। कभी-कभार तो दोपहिया वाहन बगैर हेल्मेट एवं चार पहिया वाहन में बगैर शीट बेल्ट का ड्राइविंग के कारण भी कई को बेशकीमती जान गंवानी पड़ी। भंडारीदह के सोनाडाली मंदिर से कुछ आगे बीच सड़क पर ही पुलिया तो बनाया गया है लेकिन सड़क के साथ समतल नहीं होने की वजह से आये दिन इस स्थल पर दुर्घटना होती रही है। इसी तरह राजाबेड़ा एवं भंडारीदह एसआरयू प्लांट गेट समीप शाम होते ही सड़क के बीचोबीच अवारा मवेशियों का जमावड़ा भी दुर्घ...