बोकारो, दिसम्बर 6 -- फुसरो, प्रतिनिधि। नगर परिषद फुसरो में संचालित होटल, हॉस्टल, लॉज, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट तथा मैरिज हॉल अब शिकंजा कसने की तैयारी है। नगर प्रशासन इनके संचालकों से अब टैक्स वसूल करेगा। इसके लिए सूची तैयारी पूरी कर ली गई है। विभागीय निर्देश पर कमेटी गठित की गई है। गठित टीम के पदाधिकारी व सदस्य शहर के निरीक्षण कर सभी को पंजीकृत करेंगे। पंजीकरण के बाद संचालकों को प्रतिवर्ष शुल्क जमा करना होगा, पंजीकरण शुल्क देने में विलंब होने पर जुर्माना भी लगेगा। गठित टीम के पदाधिकारी व सदस्य जाकर संचालकों को नियम की जानकारी देते हुए मानक की जांच भी करेंगे। होटल, हॉस्टल, लॉज, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट तथा मैरिज हॉल के लिए मानकों में पर्याप्त जगह, बिजली व प्रकाश की समुचित व सुरक्षित व्यवस्था, जलापूर्ति की व्यवस्था, आपातकालीन में अग्निशमन सुर...