बोकारो, फरवरी 14 -- बेरमो। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के फुसरो के सुभाष नगर कॉलोनी में करगली फिल्टर का पानी तीन दिनों से नहीं चलने से पीने का पानी नहीं मिलने पर परेशानी पैदा हो गई है। सवाड़ी का पानी अमलो खदान से सुभाष नगर वाशरी लाइन के कॉलोनी में 25 से 30 घरों में पाइपलाइन से जुड़ा है, जो कि 2 इंच का पाइप फटा हुआ है। इससे सारा पानी करगली फिल्टर का पानी और सवाड़ी खदान का पानी पाइप फटने से नाली में बह जा रहा है। ऐसे में इन घरों में पानी नहीं मिलने से प्रभावित हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी फुसरो नगर मंडल ओबीसी मोर्चा मंत्री छोटू कुमार रवानी ने बताया कि सीसीएल करगली फिल्टर के इंचार्ज एएनएम विभाग के अमरेश कुमार ने कहा कि नदी में पानी कम होने एवं टेक्निकल प्रॉब्लम होने की वजह से पानी नहीं चल पाया फिल्टर का। वहीं करगली सीसीएल के सिविल विभाग ओवरस...