बोकारो, जून 9 -- करगली। बेरमो कोयलांचल के ह्रदय स्थल फुसरो बाजार के प्रसिद्ध व्यवसायी सह समाजसेवी रहे स्व कामेश्वर शर्मा और ज्ञांति शर्मा की पुत्री पूजा शर्मा आज सोमवार की रात 10.30 बजे से स्टार प्लस चैनल में प्रसारित होने वाली टीवी सीरियल झनक में दिखेगी। करीब सात साल बाद पुन: सीरियल में दिखेगी। पूजा ने फोन पर बातचीत में बताया कि इस सीरियल में वह कंका का किरदार निभा रही है। कंका एक ग्रे-शेडेड किरदार है जो एक आदिवासी लड़की है जो एक नक्सली समूह का हिस्सा है। वह मुख्य लीड में नूतन (जिसे पहले झनक के नाम से जाना जाता था) से सख्त नापसंद करती है क्योंकि उनके आदिवासी समूह का मुखिया नूतन व उनकी बेटी को शहर से लाया था। आदिवासी समुदाय बाहरी लोगों, खासकर शहरी क्षेत्रों के लोगों के सख्त खिलाफ है। बताया कि कंका में जो बात जटिलता जोड़ती है वह है जनजाति ...