धनबाद, अप्रैल 30 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। झरिया -सिन्दरी मुख्य मार्ग के फुसबंगला बैंक के समीप झमाडा के पाईप लीकेज व वाल्व खराब होने की खबर को झरिया विधायक रागिनी सिंह ने गंभीरता से लिया। मंगलवार को भाजपा कार्यकता बाबू जैना के नेतृत्व में लीकेज मरम्मति का कार्य शुरू करवाया गया। कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने कहा कि पाईप लाइन व वाल्व लीकेज होने के बाद सैकड़ो गैलन पानी बर्बाद हो रहा था। वही प्रेसर कम होने के कारण क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। लीकेज के कारण गंदा पानी पाईप के माध्यम से घरों में जा रहा था। लोगों ने बताया कि झमाडा का वाल्व के पास लीकेज होने के कारण पानी दुकानों में घुस रहा था। राहगीर और स्कूली बच्चों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से लोग इस स...